युवक की हत्या एनएच किनारे फेंका शव
युवक की हत्या एनएच किनारे फेंका शव
By PRASHANT KUMAR |
March 27, 2025 12:44 AM
प्रतिनिधि, गायघाट
...
थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप कारी चौक के निकट बुधवार की सुबह एक युवक का शव एनएच के किनारे मिला. लोगों ने इसकी सूचना गायघाट थाना को दी. शव की पहचान पियर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी महेश राय के पुत्र प्रिंस कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गई. मृतक प्रिंस का भाई राजेश टोल प्लाजा के समीप ही चाय की दुकान चलाता है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंगलवार की रात अपने गांव के बगल के गांव कैइला बखरी गांव में अपने भाई व पिता के साथ सामाजिक भोज खाने गया था. वहा़ं से वह एक युवक की बाइक से निकल गया. अपने पिता को बोला कि वह मैठी टॉल स्थित दुकान पर जा रहा है. सुबह में शव मिलने की सूचना मिली. ग्रामीणों के अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला में हत्या का मामला है. मिली जानकारी के अनुसार आठ माह पूर्व प्रिंस पर गांव के ही आसपास की एक लड़की के अपहरण की प्राथमिकी पियर थाना में हुई थी. लड़की ने अपने बयान में प्रिन्स द्वारा अपहरण करने की बात से इंकार किया था. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलू पर अपना अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है