सहायक अभियंता के निजी वाहन से युवक जख्मी

मोतीपुर विद्युत कार्यालय के समीप मोतीपुर-सरैया पथ पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 5:16 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर

मोतीपुर विद्युत कार्यालय के समीप मोतीपुर-सरैया पथ पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विभाग के सहायक अभियंता ने अपने निजी वाहन से जख्मी युवक को चिकित्सा के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सिंगैला गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अभिषेक कुमार अपने घर से मोतीपुर ब्लॉक की तरफ जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में बिजली कार्यालय के समीप सामने से अचानक एक मवेशी सड़क पार करने लगा, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं थाना क्षेत्र के बरजी चेकपोस्ट के समीप एनएच-27 पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि जख्मी व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version