हथौडी में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

हथौड़ी थाना क्षेत्र की सहिलारामपुर पंचायत के वार्ड-आठ में शनिवार को एक 17 वर्षीय युवक की मौत 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:13 PM

शिकायत के बाद भी तार नहीं हटाने से विभाग के खिलाफ आक्रोश छत के ऊपर से गुजर रहे तार की चपेट में आया युवक प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र की सहिलारामपुर पंचायत के वार्ड-आठ में शनिवार को एक 17 वर्षीय युवक की मौत 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गयी. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ वहीं देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ बताया गया कि अमरनाथ ठाकुर छत पर स्नान करने गया था. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा़ बताया कि गलत तरीके से 11 हजार वोल्ट का तार ले जाया गया है. तार हटाने के लिए विभाग में कई बार शिकायत की गयी, बावजूद उसे नहीं हटाया गया. तार के कारण पहले से ही लोग डरे-सहमे रहते थे़ इसी बीच युवक की मौत हो गयी, जिससे गांव के लोग गम में डूब गये़ इस संबंध में कौशल ठाकुर की पत्नी व युवक की मां सिन्धु देवी ने हथौड़ी थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version