Muzaffarpur : चोरी के सामान के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ

Muzaffarpur : चोरी के सामान के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ

By ABHAY KUMAR | October 19, 2025 10:54 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के कर्णपुर बोचहां से चोरी के सामान के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद सामान को जब्त कर पुलिस थाना लायी है. वहीं बरामदगी स्थल से पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है. जब्त सामान लाखों रुपये के बताये गये हैं. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि कुछ लोग चोरी की शिकायत थाने में की. इसके बाद छापेमारी की गयी. इस दौरान आरोपी के घर से कम्प्यूटर, बाइक का पार्ट्स सहित लाखों के सामान बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार युवक ने अपने कारनामे में भाई का हाथ होने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं पूर्व के थाने में दर्ज कांड दैनिकी भी खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है