बाजार से सामान लाने गये युवक की हत्या, शव बरामद

सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया़

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:03 PM

सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में नदी किनारे से शव मिला गर्दन, पीठ सहित अन्य जगह चोट के निशान पाये गये प्रतिनिधि, मुरौल सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया़ ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया़ शव की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के जुरावनपट्टी पिलखी गांव निवासी 45 वर्षीय शिवजी राम के रूप की गयी है़ मृतक के गर्दन, पीठ सहित अन्य जगह चोट के निशान पाये गये है़ं मृतक की पत्नी महेश्वरी देवी और पुत्र मनोज राम ने बताया कि गुरुवार को लगभग चार बजे शाम में वे बाइक से चोकर लाने के लिए बाजार निकले थे़ उनके पास मोबाइल एवं लगभग 40 हजार रुपये नगद थे़ उनके देर रात तक नहीं लौटने अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने खोजना शुरू किया़ लेकिन नहीं मिले़ इसी बीच शव मिलने की सूचना पर गये तो पहचान की़ सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने विभिन्न चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा़ पंरतु कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे़ परिजनों ने देर शाम तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है़ डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा़ बताया कि परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए अबतक आवेदन नहीं दिया गया है़ युवक के पास से रुपये बरामद नहीं किये गये है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version