हाइटेंशन तार की चपेट में आया युवक, झुलसा

हाइटेंशन तार की चपेट में आया युवक, झुलसा

By Premanshu Shekhar | August 11, 2025 9:14 PM

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्टेडियम के पास सोमवार की शाम एक युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज चल रहा है. लोगों के अनुसार, युवक किसी काम से स्टेडियम के पास गया था, तभी वह हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. तेज करंट लगने से उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करा कर उसे निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है