जीविका, आशा व आंगनबाड़ी सेविका बनवायेंगी आयुष्मान कार्ड

जीविका, आशा व आंगनबाड़ी सेविका बनवायेंगी आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:22 AM

-जिले में अभी आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या करीब 13 लाख मुजफ्फरपुर. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक लाभुकों का कार्ड बनाने के लिए बोचहां बीडीओ ने बेहतर पहल की है. उन्होंने इस कार्य में जीविका, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं से भी सहयोग लेने की बात कही है, ताकि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सके. उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया है. इसी आधार पर अब सभी प्रखंडों में जीविका, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी इस अभियान में शामिल किया जायेगा. ये सभी घर-घर जाकर इसके बारे में लोगों को जानकारी देंगी. कार्ड कैसे और कहां बनेगा. जिला में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या करीब 13 लाख है. इसके तहत लाभुकों को पांच लाख रुपये इलाज के लिए दिए जाते हैं. बोचहां बीडीओ ने सभी कार्यपालक सहायकों को पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों से समन्वय बनाकर आवश्यक सहयोग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है