ऑपरेटरों की हड़ताल से एक सप्ताह से कामकाज बाधित

work disrupted for a week

By KUMAR GAURAV | July 26, 2025 8:48 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 11 सूत्री मांगों को लेकर एक सप्ताह से बेल्ट्रॉन के ऑपरेटरों की चल रही हड़ताल के कारण विभिन्न विभाग जहां ये कार्यरत है वहां कामकाज बाधित है. जिला परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट लाइसेंस, गाड़ी का ट्रांसफर, रजिस्ट्रेशन, री-रजिस्ट्रेशन, हाइपोथिकेशन सहित अन्य सभी कार्य बाधित है. इसको लेकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग परिवहन कार्यालय में आकर वापस लौट रहे है. जिससे सरकारी राजस्व को भी क्षति पहुंच रही है. एक दिन में करीब सौ के आसपास नये लाइसेंस का आवेदन आते थे, जो काम अभी बिल्कुल बंद है. कई चालकों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए चालान तो कटा लिया, लेकिन टेस्टिंग के स्लॉट बुक नहीं कर रहे है. कुछ वाहन चालकों का फाइनल लाइसेंस के आवेदन के लिए लर्निंग लाइसेंस के वैद्यता की समय सीमा समाप्त होने वाली है. वहीं महीनों से गाड़ी के री-रजिस्ट्रेशन के इंतजार में बैठे वाहन मालिक को जब इसी बीच सूचना मिली की मुख्यालय से उनके वाहन को री-रजिस्ट्रेशन की अनुमति प्रदान की गयी है तो उन्हें खुशी हुई. लेकिन ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण उसकी इंट्री नहीं हो पायी. वहीं काफी दिनों के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के ऑनरबुक स्मार्ट कार्ड का बैकलॉग समाप्त हुआ था जो ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण फिर बढ़ने लगा है. क्योंकि सब काम पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुका है, ऐसे में जिला परिवहन कार्यालय में पूरी तरह से काम बाधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है