Muzaffarpur : आग लगने से महिला का घर जला

Muzaffarpur : आग लगने से महिला का घर जला

By ABHAY KUMAR | October 10, 2025 8:55 PM

प्रतिनिधि, बंदरा हत्था पंचायत के वार्ड संख्या-छह में गुरुवार की देर रात आग लगने से विमला देवी का घर और सभी सामान जल गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. उपमुखिया अजय कुमार राय ने बताया कि देर रात अचानक घर से आग की तेज लपटें उठने लगीं. लोग जबतक कुछ समझते, तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हजारों रुपये का सामान जल गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसकी सूचना अंचल और पुलिस-प्रशासन को दी गयी है. सीओ अंकुर राय ने बताया कि पीड़ित को सरकारी सहायता दिलाने के लिए कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसके आधार पर सहायता दी जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है