महिला को पेड़ से बांध कर पीटा, गोतनी गिरफ्तार

Muzaffarpur News :: महिला को पेड़ से बांध कर पीटा, गोतनी गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | March 31, 2025 9:49 PM

सिराजाबाद पंचायत के चांदपुर चिकनौटा गांव में हुई घटना पति की मौत के बाद पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं देने का आरोप प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र की सिराजाबाद पंचायत के चांदपुर चिकनौटा गांव में एक महिला को ससुराल वालों ने अमरूद के पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी़ मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर सोमवार को सकरा थाना में केस दर्ज किया गया है़ इसमें अमरूद के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता पिंकी देवी ने जेठ सबोध राय, सास तेतरी देवी, बेबी देवी सहित अन्य को नामजद किया है. वहीं पुलिस ने मामले में गोतनी को गिरफ्तार कर लिया है. कहा है कि उसके पति की मौत हो चुकी है. उसे दो पुत्र हैं. आरोपी मिलकर पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं. हिस्सा मांगने पर घर में नही रहने दिया जा रहा है. जबरन घर में रहने पर घर से खींचकर दरवाजे पर अमरूद के पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी गयी़ स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी आरोपी फरार हो गये. लोगों ने पीड़िता को सकरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है