Bihar News: आपसी विवाद से परेशान महिला ने अपने दो बेटों के साथ नदी में कूदी, गांव में मचा हड़कंप

Bihar News: मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद से परेशान महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाई. मछुआरों ने महिला को बचा लिया, लेकिन बच्चे नदी की तेज धार में बह गए.

By Anshuman Parashar | September 24, 2025 10:04 PM

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी, जिससे हड़कंप मच गया. महिला की पहचान सिमरी गांव निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और मछुआरों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत मदद की.

मछुआरों ने महिला को बचाया, बच्चे बह गए

बूढ़ी गंडक नदी के तेज धार में छलांग लगाने के दौरान मछुआरों ने महिला को किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन महिला के दोनों मासूम बेटे, 8 और 6 वर्षीय, तेज धार में बह गए. यह घटना पिलखी पुल के पास हुई. मछुआरों की तत्परता के बावजूद बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

SDRF और पुलिस ने शुरू की खोज अभियान

घटना की सूचना मिलने पर पियर थाना की पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और नदी में बह गए दोनों मासूमों की खोज शुरू की. तेज धार और गहरी पानी की वजह से खोज में दिक्कतें आईं. अंधेरा होने के कारण टीम को अभियान रोकना पड़ा. SDRF ने बताया कि सुबह फिर से दोनों बच्चों की तलाश के लिए अभियान चलाया जाएगा.

स्थानीय पुलिस ने दिया बयान

पियर थाना अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि महिला ने जमीनी विवाद के चलते यह कदम उठाया. महिला को मछुआरों ने बचाया, लेकिन दोनों बच्चे अभी भी लापता हैं. उन्होंने कहा कि SDRF और पुलिस लगातार खोज जारी रखेंगे और बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

परिवार और गांव में मचा तनाव

घटना के बाद गांव में शोक और तनाव की स्थिति है. स्थानीय लोग और परिवारजन बच्चों के बचने की दुआ कर रहे हैं. पुलिस और SDRF की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी नई सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर रही है.

Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफा, बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी