जख्मी हालत में रेलवे पटरी पर मिली महिला, एसकेएमसीएच में भर्ती

जख्मी हालत में रेलवे पटरी पर मिली महिला, एसकेएमसीएच में भर्ती

By PRASHANT KUMAR | May 29, 2025 11:01 PM

औराई. थाना क्षेत्र के धरहरवा पंचायत के रामबाग रेलवे लाइन के निकट देर रात एक महिला खून से लथपथ मिलने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. मुखिया पति प्रमोद पूर्वे ने स्थानीय चौकीदार व डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए रून्नीसैदपुर सीएचसी भेजा. वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया. इस संबंध में महिला का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह स्वयं को सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना घर बता रही है और अपने पति पर छुरा मार कर फेंक देने का आरोप लगा रही है. बता रही है कि तीन-चार साल पूर्व उसकी शादी हुई थी जिससे एक बेटा भी है और बेटा को उसने डेढ़ लाख में कहीं बेच दिया है. फिलहाल वह शराब कारोबार में लगा हुआ है. चौकीदार ने बताया कि महिला के आधार कार्ड के अनुसार नाम सोनावती देवी उम्र लगभग 22 वर्ष ,पति रंजीत कुमार वार्ड 13 तीरकौलिया,थाना बथनाहा जिला सीतामढ़ी बताया जा रहा है जबकि महिला अपने पति का नाम सुजीत कुमार बता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है