शॉर्ट सर्किट से पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जली

शॉर्ट सर्किट से पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जली

By ABHAY KUMAR | April 5, 2025 10:08 PM

सकरा़ बरियारपुर थाना क्षेत्र की भरथीपुर पंचायत के बंका चौर में गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गयी़ घटना में पांच एकड़ में लगी हजारों रुपये की फसल जल गयी. आग लगते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग और बेकाबू हो गयी, जिससे अफरातफरी मच गयी. लोगों ने सूचना मिनी फायर ब्रिगेड को दी़ उसके बाद मिनी फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. लोगों ने बताया कि खेत से होकर बिजली ले जायी गयी है. तार में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिससे घटना हुई. उसके बाद आसपास के खेत में आग फैल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है