पहली बारिश में ही जीरोमाइल से अहियापुर बाजार समिति तक जलजमाव

पहली बारिश में ही जीरोमाइल से अहियापुर बाजार समिति तक जलजमाव

By SUMIT KUMAR | June 23, 2025 8:31 PM

फोटो दीपक 36 संवाददाता मुजफ्फरपुर शहर में सोमवार को हुई तेज बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. जीरोमाइल से लेकर अहियापुर बाजार समिति तक की सड़क पर जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिससे आम लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि बारिश के कुछ ही घंटों में सड़कें तालाब बन गईं. जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर भर गया और यातायात ठप हो गया. दोपहिया वाहन चालक गिरते-पड़ते नजर आये. व्यवसायियों ने बताया कि बाजार समिति क्षेत्र में पानी घुस जाने से ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हुई है. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि आगामी बारिश में ऐसी समस्या से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है