नई बाजार से वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Warrantee arrested from Nai Bazar, sent to jail

By SUMIT KUMAR | October 26, 2025 8:37 PM

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार से आरोपित सुजीत कुमार उर्फ पठरु को गिरफ्तार किया गया है. नगर थाने की पुलिस ने रविवार को उसके घर पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. वही पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने संबंधित कोर्ट में उसे प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपित एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस इसकी तलाश में कब से जुटी थी. गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापेमारी की गई. लेकिन यह फरार हो जा रहा था. आरोपित के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था. इसी बीच इसे गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है