सरैया के चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने विश्वनाथ यादव
सरैया के चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने विश्वनाथ यादव
सरैया. प्रखंड के बिशुनपुर केशो उर्फ सरैया के पैक्स अध्यक्ष के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए शांतिपूर्ण चुनाव में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद प्रसाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनीता देवी को 157 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष के पद पर चौथी बार कब्जा कायम रखा. मतगणना के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी सहयोग समिति सह बीडीओ सरैया डॉ भृगुनाथ सिंह ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया. बताया कि सरैया पंचायत के पैक्स चुनाव में कुल 896 मतदाताओं में से 618 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में विश्वनाथ प्रसाद यादव को 359 मत, अनीता देवी को 202 मत और सुरेंद्र राय को 31 मत प्राप्त हुए. वहीं 26 मत रद्द किया गया.इस प्रकार विश्वनाथ प्रसाद यादव ने 157 मतों से विजय प्राप्त कर अपनी सीट बचाने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
