गायघाट सीएचसी में शराब पार्टी करते कर्मी का वीडियो वायरल

गायघाट सीएचसी में शराब पार्टी करते कर्मी का वीडियो वायरल

By ABHAY KUMAR | April 13, 2025 1:17 AM

गायघाट़ थाना क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी द्वारा की गयी शराब पार्टी का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गायघाट सीएचसी के कर्मचारी का बताया जा रहा है. वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी शराब पार्टी के दौरान गाने पर नाचते दिख रहे है़ं अन्य साथी भी नशे में झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो सीएचसी से बाहर किसी दूसरे कमरे का लग रहा है. वहीं प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि शराब पार्टी करने का वायरल वीडियो गायघाट सीएचसी का है. पुलिस अस्पताल के पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है