Video: आटा चक्की मिस्त्री की पोती ने किया बिहार टॉप, आर्ट्स स्ट्रीम से पाई 2nd रैंक, सुनिए अनुष्का ने क्या कहा?

Video: बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट (आर्ट्स) में मुजफ्फरपुर की छात्रा अनुष्का ने टॉप 3 में जगह बनाई है. उन्होंने 94.2 फीसदी अंक के साथ 2nd स्थान पर पाया है. देखें अनुष्का ने क्या कहा?

By Aniket Kumar | March 25, 2025 3:16 PM
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-25-at-2.48.16-PM.mp4

Video: मुजफ्फरपुर की अनुष्का कुमारी ने पूरे बिहार में इंटर की परीक्षा (आर्ट्स) में दूसरी रैंक हासिल की है. अनुष्का राज नारायण सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर की छात्रा हैं. उन्होंने Bihar Board 12th Result 2025 (आर्ट्स ) में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. कुल अंक की बात करें तो अनुष्का को 471 अंक प्राप्त हुए हैं. अनुष्का के पिता का नाम अमित कुमार है और माता का नाम रेखा कुमार है. छात्रा मुजफ्फरपुर के चंदवारा के शिवपुरी की रहने वाली हैं. अनुष्का के दादाजी आटा चक्की के मिस्त्री हैं. वहीं, उनके पिता सोना-चांदी के कारिगर हैं.

ALSO READ: Bihar Board 12th Result 2025: मुजफ्फरपुर की अनुष्का ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम, 2nd रैंक पर जमाया कब्जा