Muzaffarpur : फोरलेन पर जगह-जगह वाहन जांच से चालकों में हड़कंप
Muzaffarpur : फोरलेन पर जगह-जगह वाहन जांच से चालकों में हड़कंप
प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर सरफुद्दीनपुर, मझौली चौक सहित विभिन्न जगहों पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. विधानसभा चुनाव को लेकर दोपहिया, चारपहिया वाहन से लेकर विभिन्न वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है. मझौली चौक और सरफुद्दीनपुर चौक पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां विशेष जांच के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. साथ ही पुरानी सड़क सहित अन्य जगहों पर जांच शुरू कर दी गयी है, ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके. वहीं पुलिस ने असमाजिक तत्वों, अपराधियों, वारंटी व गंभीर मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी व कार्रवाई तेज कर दी है. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि दो जगहों पर चुनाव को लेकर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां 24 घंटे शिफ्टवाइज अधिकारी व जवान तैनात है़ं वहीं मझौली-कटरा मुख्य मार्ग के काली चौक सहित आधा दर्जन जगहों पर पुलिस टीम तैनात कर वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
