16 लाख की सोने की चेन व ब्रासलेट लूट में वैशाली व लोकल अपराधियों पर शक

16 लाख की सोने की चेन व ब्रासलेट लूट में वैशाली व लोकल अपराधियों पर शक

By PRASHANT KUMAR | May 17, 2025 12:41 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला ओवरब्रिज पर हुए प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान व अहियापुर में अधिवक्ता राहुल कुमार से सोने की चेन व ब्रासलेट लूट में वैशाली जिला व लोकल अपराधियों पर पुलिस को शक है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गयी है. जिला पुलिस हाल में जेल से छूटे हाइवे लुटेरा की सूची खंगाल रही है. साथ ही नशेड़ियों के अड्डो पर भी छापेमारी की जा रही है. हालांकि शुक्रवार की देर रात तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. जानकारी हो कि बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने गुरुवार की सुबह शहर में दो लूट की वारदात को अंजाम दिया था. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान से 16 लाख के गहने लूट लिया था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले थे. वही दूसरी ओर अहियापुर के दादर पुल पर भी बाइक सवार बदमाशों ने वकील राहुल कुमार से चेन स्नैचिंग कर लिया था. मामले को लेकर दोनो पीड़ितों ने काजीमोहम्मदपुर और अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है