वैशाली व बिहार संपर्क क्रांति सात घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची

वैशाली व बिहार संपर्क क्रांति सात घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची

By LALITANSOO | May 27, 2025 7:51 PM

गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड में दिक्कत स्पेशल ट्रेनों की हालत और भी खराब ट्रेनों की आवाजाही पर दिखा असर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर सोमवार को ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. इसके कारण इस मार्ग पर कई ट्रेनें घंटों तक फंसी रहीं. दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें तय समय से 6 से 7 घंटे की देरी से राजधानी पहुंचीं. इसमें बिहार संपर्क क्रांति (12565) सात घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे नयी दिल्ली पहुंची. वैशाली एक्सप्रेस (12553) करीब 6 घंटे की देरी से 12.15 बजे दिल्ली पहुंची. मंगलवार को 3 घंटे रि-शिड्यूल होकर बिहार संपर्क क्रांति खुली. इसके चलते यात्रियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों की हालत भी खस्ता रही और वे भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों की देरी लगायीं. बरौनी-नयी दिल्ली (02563) 12 घंटे देर हुई. इसी तरह 02564 चार घंटे, वहीं 02569 करीब 15 घंटे लेट हो कर रात में दिल्ली पहुंची. 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा 13 घंटे से अधिक की देरी से रात में मुजफ्फरपुर पहुंचीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है