बीस सूत्री की बैठक में हंगामा, सदस्यों ने उठाये सवाल
बीस सूत्री की बैठक में हंगामा, सदस्यों ने उठाये सवाल
:: मनरेगा, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, आपूर्ति की उदासीनता पर सदस्यों में आक्रोश प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष बसंतलाल सहनी की अध्यक्षता और बीडीओ प्रिया कुमारी के संचालन में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान सदन के सदस्य अनिल झा ने दाखिल खारिज, परिमार्जन सहित अन्य मामलों में बिना रिश्वत के कार्य नहीं करने का आरोप लगाया. इस दौरान सदन में कुछ देर के लिए काफी हंगामा हो गया. सीओ विश्वजीत कुमार ने देते हुए कहा कि ऐसी शिकायत किसी राजस्व कर्मचारी या कर्मी पर मिलने पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने सदस्यों से साक्ष्य उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके. वहीं, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सदस्य धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, मो. कादिर सहित अन्य ने आंगनवाड़ी केंद्र से महिला पर्यवेक्षिका द्वारा प्रति केंद्र 3 हजार रुपए वसूली का मुद्दा उठाया. इस पर सीडीपीओ अनीता जायसवाल ने जांच और कार्रवाई की बात कही. मनरेगा पर सदन के सदस्यों ने पदाधिकारी से अब तक कितने जॉब कार्ड बने हैं और कितने पोखर का जीर्णोद्धार किया गया है, सहित अन्य सवाल उठाए. साथ ही जॉब कार्ड बनाने के नाम पर कर्मी द्वारा सौ से पांच सौ रूपए रिश्वत लिए जाने का भी मुद्दा छाया रहा. लेकिन उठाए गए सवाल पर पीओ ने सदन से कहा कि अभी उनके पास कोई डेटा नहीं है. स्वास्थ्य विभाग से आए स्वास्थ्य प्रबंधक से अतिरिक्त स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंद्र और सीएचसी अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी और दवाई भंडार पर समीक्षा की गई. जहां प्रबंधक ने कोई डेटा लेकर नहीं आने की बात कही. जिस पर सदन में भारी हंगामा हो गया. सदस्यों ने कहा कि जब कोई डेटा लेकर नहीं आए हैं तो विकास कार्य की समीक्षा कैसे होगी. इस दौरान प्रमुख साजन कुमार पासवान ने सभी विभाग के पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अगली बैठक में डेटा लेकर आएं और सदन को उपलब्ध कराएं. विधायक अमर कुमार पासवान ने भी सदन को संबोधित किया और पदाधिकारी को निर्देशित किया. सदस्य सचिव सह बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी से अगले माह की बैठक में उठाए गए सवाल व अब तक के कार्यों का डेटा लेकर आने के लिए कहा गया है. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष राम एकबाल सिंह, प्रखंड प्रमुख साजन कुमार पासवान, सीओ विश्वजीत कुमार, आरओ जितेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद यादव, स्वराज चौहान, एमओ कमलेश कुमार, रणजीत मिश्रा, चनदेश्वर प्रसाद राय, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार यादव, प्रो. जयनंदन सहनी, अंजलि कुमारी, रणजीत कुमार, अनीश शाही, सब इंस्पेक्टर अताउर रहमान आदि सहित अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
