Muzaffarpur : एमडीएम में कीड़ा मिलने पर विद्यालय में हंगामा

Muzaffarpur : एमडीएम में कीड़ा मिलने पर विद्यालय में हंगामा

By ABHAY KUMAR | April 25, 2025 10:09 PM

प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के रामपुर भसौन गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एमडीएम में कीड़ा मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया. इसके बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर उपमुखिया दिनेश राम विद्यालय पहुंचे. उपमुखिया ने प्रधानाध्यापिका के समक्ष एमडीएम का अवलोकन किया और एमडीएम में कीड़ा देख नाराजगी जतायी. उसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. प्रधानाध्यापिका द्वारा एमडीएम में सुधार का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग वापस लौट आये. कीड़ा मिलने के कारण छात्रों ने एमडीएम नहीं खाया. बताया गया कि पूर्व की तरह उक्त विद्यालय में छात्रों को एमडीएम दिया गया. एमडीएम में कीड़ा देखा गया, जिसके बाद छात्र-छात्राएं हंगामा करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है