विवि दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन को भेजेगा प्रस्ताव

विवि दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन को भेजेगा प्रस्ताव

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:58 PM

बीआरएबीयू में तीन लाख छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं मिलने से हो रही परेशानी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में करीब तीन लाख छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. मामला सामने आ रहा है कि राजभवन की ओर से डीम्ड डेट नहीं मिलने के कारण इस तरह की समस्या खड़ी हो रही है. बगैर डीम्ड डेट मिले विवि डिग्री जारी नहीं कर सकता है. परीक्षा विभाग छात्र-छात्राओं को राजभवन से डीम्ड डेट मिलने या दीक्षांत समारोह कराए जाने की मंजूरी की स्थिति में ही डिग्री देगा. तब तक छात्र-छात्राओं को प्रोविजनल सर्टिफिकेट से ही काम चलाना पड़ रहा है. आंकड़ों के तहत स्नातक उत्तीर्ण हो चुके तीन सत्र के छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं मिल पा रही है. इसमें सत्र 2018-21, 2019 -22, 2020 – 23 के विद्यार्थी शामिल हैं. इस अवधि में स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपने-अपने काॅलेज से लेकर विश्वविद्यालय से डिग्री की जानकारी मांग रहे हैं.परीक्षा विभाग ने बताया कि दीक्षांत समारोह कराये जाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रस्ताव भेजेगा. चुनाव आचार संहिता के बाद राजभवन को दीक्षांत समारोह का प्रस्ताव भेजा जाएगा. विवि में पांच वर्ष पहले आखिरी बार दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था. एलएस काॅलेज में हुए इस कार्यक्रम में तत्कालीन राज्यपाल सह अन्य अतिथियों ने अपने हाथों से टाॅपरों को गोल्ड मेडल दिये थे. वहीं पिछले सत्रों में उत्तीर्ण स्नातक, पीजी, बीएड, लाॅ समेत अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गयी थी. कार्यक्रम का आयोजन एलएस काॅलेज मैदान में हुआ था. कोरोना काल में विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए राजभवन ने 2020 में कन्वोकेशन का डीम्ड डेट जारी किया. इस आधार पर सत्र 2019-20 और 2020-21 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री जारी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version