Muzaffarpur : सरदार पटेल की जयंती पर मना एकता दिवस

Muzaffarpur : सरदार पटेल की जयंती पर मना एकता दिवस

By ABHAY KUMAR | October 31, 2025 10:06 PM

सरैया़ प्रखंड के श्री राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनायी गयी़ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा की अध्यक्षता में एनएसएस की इकाई द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया. इस दौरान सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर प्राचार्य प्रो अमिता शर्मा ने राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा की़ कहा कि सरदार पटेल की सबसे बड़ी उपलब्धि 560 से ज्यादा रियासतों का भारतीय संघ में एकीकरण था. संविधान निर्माण में पटेल की भूमिका एवं अखिल भारतीय सिविल सेवा के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी. वहीं उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवायी. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद आजाद ने किया. मौके पर डॉ दीपक कुमार, डॉ रूपम कुमारी, डॉ अहमद हुसैन, डॉ जाकिर, डॉ निशा, डॉ आसित, रंजीत शर्मा, शिवानंद शर्मा, गौरव प्रसन्ना, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है