पीएचसी स्तर पर बन रहा दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड

पीएचसी स्तर पर बन रहा दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड

By PRASHANT KUMAR | June 25, 2025 12:05 AM

मुजफ्फरपुर. दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. अब पीएचसी स्तर पर ही दिव्यांगजनों को विशेष पहचान पत्र बनाया जा रहा हैं. सभी पीएचसी में यह सुविधा शुरु कर दी गई है. सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को यूनिक डिसेबिलिटी आइडी कार्ड बनाया जा रहा हैं. हर माह कितने कार्ड बनाये जायेंगे, इसका भी विवरण देना हैं. शिविर के सफल आयोजन सहित शत-प्रतिशत दिव्यांगों को यूनिक कार्ड बनाने में कई विभाग सहयोग कर रहा हैं. इस कार्ड के बनने से दिव्यांगों को कई फायदे होंगे. उन्हें कई योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा. दिव्यांगजन अपने यूडीआईडी कार्ड का उपयोग वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं. यूडीआईडी कार्ड प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करता है. यूडीआईडी कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक सामान्य पहचान पत्र प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे लाभ और सेवाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है