महिला सिपाही के मोबाइल चोरी में फेरी लगाने वाली दो महिला हिरासत में

महिला सिपाही के मोबाइल चोरी में फेरी लगाने वाली दो महिला हिरासत में

By CHANDAN | October 21, 2025 9:50 PM

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर में तैनात एक महिला सिपाही की मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं को नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों फेरी लगाने का काम करती है. वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. बताया जाता है कि हाल ही में समस्तीपुर की एक महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल गायब हो गया था. पुलिस उस मोबाइल को ट्रेस कर रही थी, जब उसमें एक नया सिम इस्तेमाल किया गया. सिम का नंबर मिलते ही महिला पुलिसकर्मी ने उस पर संपर्क किया. बात करने वाले युवक से मोबाइल को नगर थाने में लाकर देने को कहा. इस पर युवक की मां थाने पहुंची, लेकिन चोरी हुए मोबाइल की जगह उसने दूसरा मोबाइल दिया. पूछताछ के दौरान शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, चोरी का मोबाइल बरामद कराने के लिए महिला को बिठाया गया है. महिला ने मोबाइल वापस करने की बात कही है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है