मड़वन :: नागपुर में दो लोगों की मौत के बाद गांव लाये गये शव
Muzaffarpur : नागपुर में दो लोगों की मौत के बाद गांव लाये गये शव
मड़वन मुज: महाराष्ट्र के नागपुर के एमआईडीसी इलाके में पानी के टंकी फटने से करजा थाना क्षेत्र के गबसरा पंचायत के ऐमा विशुनपुर निवासी निवासी दो युवकों का हुई मौत के बाद रविवार की शाम शीभांशु कुमार व अजय कुमार दोनो का शव उसके घर पहुँचा.दोनो का शव अलग-अलग एम्बुलेंस से आया. शव के आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों को रोते देख आसपास के लोगो का भी धैर्य टूट रहा था. सभी की आँखे नम थी.शव को देखने के लिए कुछ देर तक घर पर रखा गया था. उसके बाद स्तिथि भावुक होने पर लोगो ने आनन-फानन में दाह-संस्कार के लिए ले गया. उससे पहले गाँव के लोगो ने दाह-संस्कार का व्यवस्था करके रखे थे. मौत के सूचना के बाद परिजन व आसपास के लोगो के घर पिछले तीन दिनों से खाना-पीना नही खाया था.सभी शव के आने का इन्तेजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
