मझौलिया में छापेमारी कर दो शराब धंधेबाजों को पकड़ा
Two liquor dealers were arrested
सदर थाना पुलिस ने मझौलिया में छापेमारी कर दो शराब कारोबारियों को पकड़ा. आरोपियों की निशानदेही पर 18 लीटर विदेशी शराब बरामद, दोनों न्यायिक हिरासत में भेजे गए. संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना पुलिस ने शनिवार की रात मझौलिया में छापेमारी कर दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय निवासी गरीबनाथ महतो और भवानी नगर के नवनीत कुमार शामिल हैं. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 18 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. रविवार को पूछताछ के बाद सदर थाना पुलिस ने थानेदार अस्मित कुमार के बयान पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. थानेदार ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों लंबे समय से शराब की खरीद-बिक्री के धंधे में सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
