गरीबनाथ मंदिर की दानपेटी से निकले दो लाख 34 हजार रुपये

Two lakh 34 thousand rupees came out

By Vinay Kumar | June 26, 2025 9:45 PM

मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर की दानपेटी गुरुवार को डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की मोजूदगी में खोली गयी. जिसमें पांच रुपये से लेकर 500 तक के नोट और सिक्के थे. मंदिर के कर्मियों ने रुपयों की गिनती की. दानपेटी से दो लाख 34 हजार 180 रुपये प्राप्त हुये. इसे गरीबनाथ मंदिर न्यास के खाते में जमा कराया जायेगा. दानपेटी खोलने के समय न्यास समिति सदस्यों के अलावा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक भी मौजूद रहे. इस बार रुपये अच्छी हालत में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है