अतरदह में पानी को लेकर दो गुट भिड़े, सड़क जाम कर प्रदर्शन

अतरदह में पानी को लेकर दो गुट भिड़े, सड़क जाम कर प्रदर्शन

By Devesh Kumar | June 16, 2025 8:32 PM

::: जल संकट से बिगड़े हालात, निगम के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला

::: सरकारी पंप को एक मोहल्ले के लोग निजी बताते हुए दूसरे मोहल्ले में पानी सप्लाई रोका, आक्रोश बढ़ने पर हुआ हंगामा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर शहर में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत लगातार गंभीर होती जा रही है. सोमवार को स्थिति तब बेकाबू हो गयी, जब वार्ड नंबर 31 के कच्ची पक्की अतरदह स्थित दास टोला में पानी को लेकर जमकर बवाल हुआ. पानी की सप्लाई को लेकर मोहल्ले के लोग दो गुटों में बंट गये और एक-दूसरे को पानी देने या न देने पर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बारी-बारी से सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस घटना से पूरे दिन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, और सड़क जाम होने से राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस, नगर निगम के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले को समझने का प्रयास किया और हंगामा कर रहे लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी, जिसके बाद लोग शांत हुए और सड़क से हटे.

पार्षद के हस्तक्षेप से सुलझा विवाद

दरअसल, दास टोला में ही सड़क के एक तरफ नगर निगम द्वारा पांच एचपी का सबमर्सिबल पंप लगाया गया है, जिससे कुछ ही घरों में पानी की सप्लाई होती है. सड़क के दूसरी तरफ के मोहल्ले में भीषण जल संकट को देखते हुए, नगर निगम ने रविवार रात को मुख्य सड़क को खोदकर पानी की पाइपलाइन को जोड़ दिया. सुबह होते ही जब सड़क के दूसरी तरफ रहने वाले लोगों को पता चला कि उनके पंप से अब सामने वाले मोहल्ले में भी पानी की सप्लाई शुरू हो गयी है, तो वे आक्रोशित हो उठे और तुरंत पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद दूसरे तरफ के लोग भी भड़क गये और बारी-बारी से दोनों गुट सड़क पर उतरकर जोरदार हंगामा करने लगे. हालांकि, स्थानीय पार्षद रूपम कुमारी और उनके पति सहित नगर निगम के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. नगर निगम अब दोबारा सड़क की खुदाई कर नए सिरे से पाइपलाइन बिछाकर पानी की सप्लाई शुरू करने के प्रयास में जुटा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है