Muzaffarpur : गायघाट के दो भाइयों को बेकाबू कार ने मनियारी में रौंदा, मौत
Muzaffarpur : गायघाट के दो भाइयों को बेकाबू कार ने मनियारी में रौंदा, मौत
प्रतिनिधि, मनियारी
महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर सोनबरसा चौक के पास एक बाइक एजेंसी के समीप अनियंत्रित लग्जरी कार ने शहर की ओर जा रहे दो बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक के परखचे उड़ गये. तेज आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण पहुंचे कार सवार महुआ की ओर भाग निकले. दोनों बाइक सवार की गंभीर स्थिति देख ग्रामीणों ने तुरंत सूचना थानेदार जय प्रकाश गुप्ता को दी. थानेदार के निर्देश पर आनन-फानन में पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों गंभीर को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के ककरिया पुरवारी टोला गांव निवासी झड़ीलाल राय के पुत्र विकास कुमार राय व दूसरे कपल राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक शहर की ओर जा रहे थे. वहीं शहर की ओर से महुआ की ओर तेज रफ्तार लग्जरी कार अचानक जर्जर सड़क पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकली. दोनों घायलों को पुलिस अस्पताल ले गयी, जहां दोनों की मौत हो गयी है. वहीं बताया गया कि दोनों ममेरा और फुफेरा भाई पटना में रहकर राज मिस्त्री कार्य करते थे. नवरात्रि में अपने घर आयोजित पूजा में शामिल होने के लिए दोनों रविवार को पटना से बाइक से अपने घर दोनों भाई लौट रहे थे.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर सड़क का संपर्क पथ काफी जर्जर हो चुका है, जिस पर राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है़ं लेकिन विभाग को कोई फिक्र नहीं है. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. थानेदार जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दोनों युवक की मौत हो गयी है. पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
