Muzaffarpur : तुर्की के मजदूर की मधुबनी में सड़क हादसे में मौत

Muzaffarpur : तुर्की के मजदूर की मधुबनी में सड़क हादसे में मौत

By ABHAY KUMAR | September 30, 2025 10:42 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की नगर पंचायत के निवासी मजदूर अनूप लाल राय (57) की रविवार को मधुबनी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार को घर लाया गया. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया गया कि अनूप लाल मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. रात लगभग 10 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. बासोपट्टी थानाप्रभारी ने घायल मजदूर को तत्काल डीएमसीएच भेज दिया, जहां से नाजुक स्थिति में मुजफ्फरपुर भेज दिया गया. एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसके बाद एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया. मृत अनूप लाल राय के परिवार में पत्नी समेत तीन पुत्री और एक पुत्र है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनकी मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी एवं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार अबोध एवं सांसद प्रतिनिधि संजय पासवान ने बासोपट्टी थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली एवं स्थानीय प्रशासन से बात कर आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की. दोनों नेताओं ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है