Muzaffarpur : ट्रक और पिकअप में टक्कर, चालक की मौत के बाद सड़क जाम

Muzaffarpur : ट्रक और पिकअप में टक्कर, चालक की मौत के बाद सड़क जाम

By ABHAY KUMAR | May 2, 2025 10:14 PM

कांटी. थाना क्षेत्र स्थित हाइस्कूल से आगे बुधवार की देर रात ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गये और चालक की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गये. पिकअप चालक की पहचान थाना क्षेत्र के नगर परिषद के तिवारी टोला वार्ड-7 निवासी स्व राजेंद्र साह के 38 वर्षीय पुत्र सचिंद्र कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांटी-शिवहर मार्ग के कांटी हाइस्कूल से आगे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गयी. घटना के विरोध में मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने गुरुवार को घटनास्थल पर सड़क जामकर आगजनी की. आक्रोशित लोगों ने बताया कि इस मार्ग में बड़े वाहन अनियंत्रित और तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं. इसमें कई लोगों की जान भी चली गयी है. सड़क जाम और आगजनी की सूचना पर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया एवं सड़क जाम को समाप्त कराया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत हो गयी है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है