Muzaffarpur : मनचले से परेशान हो छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या

Muzaffarpur : मनचले से परेशान हो छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या

By ABHAY KUMAR | October 5, 2025 10:45 PM

प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक माह पहले एक मनचले युवक की हरकत से तंग आकर एक छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. इस संबंध में परिजन ने गांव के ही युवक को आरोपी बनाते हुए मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया था. कहा था कि स्कूल जाने के क्रम में वह छात्रा को परेशान करता था, जिससे तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. इसके बाद भी उसे परेशान किया जा रहा था. इसके तंग आकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. परिजन उसे आनन-फानन में एसकेएमसीएच ले गये थे, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. रविवार को डीएसपी पूर्वी ने छात्रा के गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. बाताते चलें कि मामला हथौड़ी थाने में दर्ज किया गया था. आरोपी अब भी फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है