बीपीएससी को जल्द भेज दी जायेगी टीआरइ-4 की रिक्तियां : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टीआरइ-4 को लेकर कहा है कि सभी जिलों से रिक्तियों की जानकारी मंगवायी जा रही है.

By RAKESH RANJAN | August 28, 2025 1:32 AM

पटना. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टीआरइ-4 को लेकर कहा है कि सभी जिलों से रिक्तियों की जानकारी मंगवायी जा रही है. एक सप्ताह के भीतर यह पूरी सूची बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी जायेगी. मंत्री ने साफ किया कि किस विषय में कितनी सीटें खाली हैं, इसका पूरा ब्योरा तैयार कराया जा रहा है. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा. टीआरइ-4 के बाद टीआरइ-5 की प्रक्रिया भी शुरू की होगी. मंत्री ने टीआरइ-4 में अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट की मांग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों ने उनसे मुलाकात की है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है