Muzaffarpur Newsपटना में ट्रेनिंग, सीखा स्मार्ट पुलिसिंग का गुर
अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देश पर सरदार पटेल भवन के पुलिस ऑडिटोरियम में पुलिस अफसरों को अनुसंधान की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी.
-17 थानेदार व सर्किल इंस्पेक्टर को दी गयी ट्रेनिंग
संवाददाता, मुजफ्फरपुरMuzaffarpur News17 थानेदार व सर्किल इंस्पेक्टर को पटना में स्मार्ट पुलिसिंग, लॉ एंड ऑर्डर व वैज्ञानिक अनुसंधान करने की ट्रेनिंग दी गयी. अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देश पर सरदार पटेल भवन के पुलिस ऑडिटोरियम में पुलिस अफसरों को अनुसंधान की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गयी. भाग लेने के लिए पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया है कि अब समय आ गया है कि पुलिस का सभी काम डिजिटली किया जाए.
पुलिस मैनुअल की बारीकियों को बताया
सभी थानेदार अपने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कंप्यूटर फ्रेंडली बनाये. लैपटॉप पर केस डायरी लिखें. इ-मेल से वरीय पदाधिकारियों व विभाग के कर्मियों के बीच में सूचना का आदान-प्रदान करें. डिजिटल साक्ष्य सहेजने, घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करने को लेकर भी जानकारी दी गयी है. लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखने के लिए कैसे सोशल मीडिया मैनेजमेंट किया जाये, इसकी भी जानकारी दी गयी. आदतन अपराधियाें के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा कर जेल भेजने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस मैनुअल के सभी बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया है.
इन्हें मिली है ट्रेनिंग
ट्रेनिंग पानेवाले में नगर थानेदार शरत कुमार, मिठनपुरा थानेदार रामएकबाल प्रसाद, अहियापुर थानेदार रोहन, सदर थानेदार अस्मित, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया, कटरा सर्किल इंस्पेक्टर शुभ नारायण, मोतीपुर के थानेदार राजन पांडेय, पारु अंचल के निरीक्षक मुकेश शर्मा, साइबर थाने से अरविंद कुमार, कांटी थानेदार रामनाथ प्रसाद, अभियोजन कोषांग के प्रभारी विजय सिन्हा, डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता, मीनापुर थानेदार संतोष रजक, हिंदी शाखा प्रभारी जयशंकर मिश्रा, सदर बी अंचल निरीक्षक प्रमोद, पुलिस केंद्र से विजय व साहेबगंज थानेदार सिकंदर शामिल थे.
=======================बढ़ते अपराध पर बसपा की जनाक्रोश सभा
मुजफ्फरपुर.
बिहार में बढ़ते अपराध पर बसपा की ओर से बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में जन आक्रोश सभा की गयी. इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामजी गौतम साहब ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है. विधि व्यवस्था सरकार से नहीं संभल रही है. इस सरकार को 2025 में बदलना होगा. सभा में कुणाल विवेक, एनपी अहिरवार, राजेश्वर दास, नथुनी रजक, हरि किशोर राम, संतलाल राम, राज किशोर राम, उज्ज्वल कुशवाहा आदि शामिल हुए. यह जानकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
