प्लेटफॉर्म-8 के ट्रैक की हुई सफाई, डीआरएम ने दी कड़ी हिदायत

प्लेटफॉर्म-8 के ट्रैक की हुई सफाई, डीआरएम ने दी कड़ी हिदायत

By PRASHANT KUMAR | June 25, 2025 12:04 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-8 के ट्रैक पर गंदगी और जलजमाव को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का असर दिखा है. खबर छपने के बाद सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी प्लेटफॉर्म पर बीते दिनों सोमवार को प्लेस कराया गया था. गंदगी और जलजमाव की समस्या पर ध्यान आकर्षित होने के बाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने सफाई एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी है और उन्हें जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म को स्वच्छ और सूखा बनाने का निर्देश दिया है. इस अभियान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो युद्धस्तर पर सफाई कार्य में जुटी है. उम्मीद है कि जल्द ही प्लेटफॉर्म संख्या-8 यात्रियों के लिए बेहतर स्थिति में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है