पीएचडी के दो सत्रों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि

Today is the last date for application

By ANKIT | June 11, 2025 8:40 PM

अगले महीने प्रस्तावित है प्रवेश परीक्षा, आवेदन की संख्या के आधार पर होगा केंद्रों का निर्धारण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी के दो सत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की गुरुवार को आखिरी तिथि है. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि अंतिम घंटे के लिए इंतजार करने की जगह पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लें. विवि की ओर से पैट- 2023 और पैट-2024 के लिए एक साथ आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन की कुल संख्या के आधार पर ही कितने केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा ली जायेगी, इसका निर्धारण किया जायेगा. सत्र 2023 के लिए 2024 से ही आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. सत्र नियमित करने को लेकर एक साथ दो सत्रों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

तिथि समाप्त हुई, रिक्ति के लिए प्रतीक्षा करते रह गए अभ्यर्थी :

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि कई विषयों में रिक्ति काफी कम है. ऐसे में जिन विषयों में सीटें उपलब्ध होंगी. उन्हीं विषयाें के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए सीटों की स्थिति वेबसाइट पर अपडेट करने की बात कही गयी थी, लेकिन तिथि समाप्ति तक विवि ने सीटों की संख्या जारी ही नहीं की. ऐसे में दुविधा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. उनका कहना है कि संबंधित विषय में यदि सीट रिक्त नहीं हुई तो उनकी फीस भी बेकार चली जायेगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है