पति के अवैध संबंध से तंग आकर पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पति के अवैध संबंध से तंग आकर पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By PRASHANT KUMAR | April 15, 2025 10:45 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर पति के अवैध संबंध से परेशान होकर पत्नी ने अपने बेटा-बेटी के साथ नगर थाना कैंपस में आकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसके पति का एक गैर महिला से गलत संबंध है. उसका पति एक गैर महिला के घर पर रहता है जब वह अपने बच्चे के साथ महिला के घर गयी तो दोनों को संदिग्ध हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला और उसके पति ने मिल कर पीड़िता और उसके बेटा बेटी के साथ मारपीट की. गले का मंगलसूत्र भी तोड़ दिया. पीड़िता पत्नी ने नागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित पत्नी ने बताया है कि उसकी शादी के 14 साल हाे चुके हैं. उन्हें एक लड़का और एक लड़की है. उसके पति साल भर से उसके साथ नहीं रहते हैं. नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पीड़िता अपने साथ एक महिला को लेकर अपने पति को लेने उक्त महिला के घर पर गई थी. इस दौरान पीड़िता ने वहां पर अपने पति को उस औरत के साथ पकड़ लिया. इसके बाद पति की रखैल ने उसे और बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर दी. उसके गले से मंगलसूत्र भी तोड़,. अवैध संबंध वाली महिला के पति ने भी पीड़िता की पिटाई कर दी. उसने हत्या करने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि अवैध संबंध के जाल में फंसा कर महिला उसके 10 धुर जमीन को हड़पने के लिए इस तरह कर रही है. पीड़िता ने बताया कि अगर पुलिस इस केस में मदद नहीं करेगी ताे वह अपने दाेनाें बच्चाें के साथ नगर थाना कैंपस में आत्मदाह कर लेगी. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एफआईआर कर ली गई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है