कैथी लिपि पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यालय संपन्न

Three day office organised on Kaithi script

By KUMAR GAURAV | September 3, 2025 7:57 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति में चल रहे तीन दिवसीय कैथी कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुआ. इसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों अमीन, प्रोफेसर, शिक्षक ने प्रशिक्षण लिया प्राप्त किया. प्रशिक्षित सभी लोगों ने अभ्यास पुस्तिका से इसको आगे भी जारी रखने का प्रयास किया. समापन सत्र में कुढ़नी के बीडीओ अमरजीत कुमार ने कहा कि हमारे अंचल के कई लोगों ने प्रतिभाग किया है इससे अंचल में जमीन के कागजों को पढ़ने की समस्या में कमी आएगी. सीओ अनिल कुमार संतोषी ने कहा कि कैथी पर निरंतर कार्यशाला आज हमारे समाज को जरूरत है. बिहार सरकार के कैथी प्रशिक्षक प्रीतम कुमार और वकार अहमद को भी उन्होंने सराहा. कार्यक्रम संरक्षक मनोज कुमार ने कहा कि यह तीन दिवसीय कार्यशाला ने कई नए प्रशिक्षणकर्ता को तैयार किया. उन्होंने कहा कि कई ग्रामीणों के आग्रह पर हमने इस कार्यशाला का आयोजन किया जो कि सफल रहा. आयोजक रामप्रवेश कुमार ने कहा दोनों प्रशिक्षणकर्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कैथी को बचाने के इस प्रयास की हम सराहना करते है. प्रतिभागियों के बीच अंत में प्रमाण पत्र वितरण किया गया. ग्रामीण परिवेश के भी कई लोगों ने इस कार्यशाला का प्रशिक्षण लिया है जो समाज को आत्मबल देगा। सभी प्रतिभागियों ने भी कैथी के सीखने के प्रयास को और जमीन के कागजातों के लिप्यंतरण का प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया. उषा सिंह, विनोद राय, अशोक राय, महेश राय, राजीव कुमार, रामपुकार राय, सुनील मंगलम, सुमन सौरव, रामेश्वर राय, फूल बाबू ने भी कार्यक्रम के समापन सत्र में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है