Muzaffarpur: दिल्ली के रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेंगे L.S. कॉलेज के तीन कैडेट्स
Muzaffarpur News: लंगट सिंह कॉलेज के तीन NCC कैडेट्स का चयन पहली बार एक साथ गणतंत्र दिवस परेड (RDC) के लिए हुआ है. प्रिंसिपल और एनसीसी ऑफिसर ने इसे कैडेट्स की मेहनत का परिणाम बताया. तीनों अलग-अलग केटेगरी PM रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्य परेड के लिए चुने गए हैं. कॉलेज में खुशी का माहौल है.
Muzaffarpur Langat Singh College: लंगट सिंह कॉलेज के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. कॉलेज के राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के तीन सीनियर कैडेट्स का चयन इस बार होने वाली गणतंत्र दिवस परेड (RDC) के लिए हुआ है. कॉलेज के इतिहास में पहली बार एक ही साल में तीन कैडेट्स को यह मौका मिला है. यह पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व की बात है.
कॉलेज प्रिन्सपल ने क्या कहा ?
कॉलेज की प्रिन्सपल प्रोफेसर कनुप्रिया ने कहा कि तीन कैडेट्स का चयन होना एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. राजीव कुमार और कैडेट्स की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इससे बाकी छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी. वहीं एनसीसी ऑफिसर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में जाना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है और इस बार तीन कैडेट्स ने यह सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने तीनों कैडेट्स के अनुशासन और मेहनत की तारीफ की.
Also read: समाजवादी चिंतक और लेखक सच्चिदानंद सिन्हा का 97 साल की उम्र में निधन
कॉलेज में खुशी का माहौल
चयनित तीनों कैडेट्स एनसीसी के अंतिम वर्ष के हैं. अंडर ऑफिसर मोहम्मद सलमान का चयन प्रधानमंत्री रैली (PM Rally) के लिए हुआ है. सार्जेंट संजीव कुमार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चुना गया है, जहां वे अपनी कला दिखाएंगे. वहीं सार्जेंट आशुतोष राज का मुख्य परेड के लिए चयन हुआ है, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी का माहौल है. छात्र और शिक्षक सभी तीनों कैडेट्स को बधाई दे रहे हैं. यह सफलता लंगट सिंह महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
