Muzaffarpur : बंद घर का ताला काटकर हजारों का सामान चुराया

Muzaffarpur : बंद घर का ताला काटकर हजारों का सामान चुराया

By ABHAY KUMAR | October 13, 2025 1:24 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर

थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक बंद घर का ताला काटकर हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी मो शमशाद के भाई मो नसीम ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. कहा है कि गृहस्वामी मो शमशाद अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर एक कंपनी में काम करते हैं. उनके भाई के पैतृक गांव स्थित घर में ताला लगा रहता है. बीती रात चोरों ने घर का ताला काटकर उसमें रखे आलमीरा, पेटी, बख्शा को तोड़कर रखे आभूषण, कीमती कपड़ा सहित हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसी ने दी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन की है. कार्रवाई की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है