अस्पतालों में डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों की बढ़ी भीड़
There is an increased rush of patients
पीएचसी स्तर पर एलाइजा जांच के लिए मरीजों का लिया जा रहा सैंपल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी और निजी अस्पतालों में इन दिनों डेंगू के संभावित लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द सहित के मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का एलाइजा टेस्ट लिखा जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में आने वाले मरीज पैथोलॉजी लैब से एनवनएसवन जांच करा रहे हैं. जिले में फिलहाल 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग पीएचसी स्तर पर संभावित लक्षणों वाले मरीजों का सैंपल लेकर एसकेएमसीएच स्थित लैब मेंं भेज रहा है, लेकिन निजी स्तर पर आने वाले मरीजों को एनवनएसवन जांच के लिये लिखा जा रहा है. इन दिनों मॉनसून सीजन में जलजमाव और किसी बर्तन में पानी के जमा होने के कारण डेंगू का प्रसार हो रहा है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि जिस मरीज को डेंगू जैसे लक्षण हो, वह सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच में जाकर परामर्श ले. एलाइजा टेस्ट पॉजीटिव होने पर ही डेंगू का कन्फर्म होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
