सीबीएसई ईस्ट जोन रोलर स्केटिंग में शहर के युवाओं का रहा जलवा

The youth of the city shined

By KUMAR GAURAV | August 26, 2025 8:15 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के युवा स्केटर्स ने सीबीएसई ईस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप जो धनबाद के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया उसमें अपने धाक जमाई. माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, बोचहा, मुजफ्फरपुर के हर्षित राज ने ट्रैक पर अपनी अद्भुत गति का प्रदर्शन करते हुए 500 डी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल, तुर्की, मुजफ्फरपुर के अनुपम कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया. एशली गुप्ता ने अंडर 9 आयु वर्ग में 300 मीटर दौड़ में 1 स्वर्ण पदक और 1000 मीटर दौड़ में 1 रजत पदक जीता. जिसने क्षेत्रीय स्तर पर रोलर स्केटिंग में मुजफ्फरपुर के बढ़ते प्रभुत्व को और उजागर किया. इससे जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के कोच राहुल चौरसिया, अंकित, रौशन बहुत गौरवान्वित है. इन्होंने कहा कि इनकी यह उपलब्धि ना केवल उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन को दर्शाती हैं, बल्कि उनके स्कूलों और प्रशिक्षकों के समर्पित सहयोग को भी दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है