मोमेंटो डिजाइन प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे दस हजार

The winner of the competition will get ten thousand rupees

By KUMAR GAURAV | September 2, 2025 9:00 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से मोमेंटो डिजाइन ओपन प्रतियोगिता – 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता के माध्यम से मुजफ्फरपुर की पहचान को एक नए रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे. प्रतियोगिता के विजेता को ₹10,000 नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. वहीं, सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि यह केवल एक डिजाइन प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि मुजफ्फरपुर की कला, संस्कृति और स्वच्छता संदेश को जोड़ने का एक मंच है. इसका उद्देश्य ऐसा आकर्षक मोमेंटो तैयार करना है, जो नगर निगम का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ शहर की सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महत्व को भी प्रदर्शित करे. प्रतिभागी अपना डिजाइन 15 सितंबर तक ईमेल (mscl.peo@gmail.com) पर भेज सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से आई ट्रिपल सी बिल्डिंग में जमा कर सकते हैं. प्रतियोगिता की प्रमुख बातें डिजाइन बिल्कुल नया और रचनात्मक होना चाहिए. डिजिटल और हस्तनिर्मित, दोनों प्रकार की डिजाइन स्वीकार हैं. प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक डिजाइन भेज सकता है. चयन समिति का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा. विजेता डिज़ाइन को नगर निगम आवश्यकतानुसार संशोधित या परिवर्तित कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है