बीते दस दिनों से परिवहन विभाग में नहीं कट रहा चालान
The transport department is not issuing challans
– बीते दो तीन दिनों से चालान कटना शुरू, अधिकांश फंस रहे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीते दस दिनों से अधिक से परिवहन विभाग सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है. इसलिए विभाग में चालान संबंधित सभी कार्य बंद है. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर, हाइपो थिकेशन, रिनुवल, निबंधन सहित आदि किसी का चालान नहीं कट रहा है. इससे वाहन मालिक व चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या किसी एक जिले की नहीं बल्कि बिहार में सभी जिलों की है. लोग किसी तरह खुद से या साइबर कैफे की मदद से आवेदन तो ऑनलाइन कर दे रहे है लेकिन चालान नहीं कट पा रहा है. चालान काटने की कई लोगों ने कोशिश की तो उनका पेमेंट फंस गया. पेमेंट फंसने के बाद कई लोग जानकारी लेने डीटीओ ऑफिस पहुंचे जहां पता चला कि यह समस्या यही की नहीं बल्कि पूरे बिहार में सभी जिलों की है. साॅफ्टवेयर में हो रहे कुछ बदलाव को लेकर बीते चार दिनों से चालान का काम पूरी तरह से बाधित है. जब सॉफ्टवेयर चालू होगा तो चालान में फंसा पैसा लोगों के खाते में वापस होगा. वहीं जो साइबर कैफे संचालक ऑनलाइन काम करते है उन्होंने भी चालान काटना बंद कर दिया है. इस चार दिनों के भीतर कभी कभी कुछ मिनटों के लिए काम शुरू होने पर थोड़े बहुत चालान कटे तो इन्होंने भी चालान काटने की कोशिश की लेकिन पैसा फंस गया. जब सर्वर धीमी गति से काम करने लगता है हमलोग चालान काटना बंद कर देते है, क्योंकि इसमें पैसा फंसता है, लेकिन कुछ वाहन मालिक कहते है कि वह खुद से पेमेंट करेंगे जब पैसा फंसता है तब उन्हें हमारी बात समझ में आती है. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सॉफ्टवेयर की समस्या पूरे बिहार की है. मुख्यालय को इसको लेकर अवगत कराया गया है. चालान कुछ कटने शुरू हुए है, जल्द समस्या सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
