पूर्वांचल एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट, 22 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

The train stood still for 22 minutes

By LALITANSOO | June 12, 2025 9:53 PM

सामान चोरी होने के संदेह पर आपस में शुरू हुआ था झगड़ा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर गुरुवार की शाम 17:43 बजे पहुंची गाड़ी संख्या 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झगड़े के कारण ट्रेन 22 मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रही. जानकारी के अनुसार ट्रेन जब निर्धारित ठहराव के बाद खुली तो एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग) कर दी गयी, जिससे ट्रेन तुरंत रुक गयी. आरपीएफ के ऑन-ड्यूटी अधिकारी और स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोच बी-2 का निरीक्षण किया, जहां यात्री आपस में झगड़ रहे थे. कुछ देर बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी और स्टाफ भी मौके पर पहुंचे. सभी की मध्यस्थता से झगड़ा शांत कराया गया. पूछताछ में पता चला कि दो पीएनआर पर यात्रा कर रहे कुल 11 यात्री ट्रेन में चढ़ने के बाद अपने सामान में कुछ आभूषण गायब होने की शिकायत कर रहे थे. उन्हें ट्रेन में चढ़ाने आए मो. अरमान नामक व्यक्ति सिलौत माड़ीपुर निवासी ने अलार्म चेन खींची थी. पुलिस के अनुसार बाद में लापता सामान मिल गया. इसी दौरान, इन यात्रियों की बगल वाले अन्य यात्रियों से कहासुनी हुई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गयी. एसीपी को ठीक कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इस घटना के कारण ट्रेन 17:47 बजे से 18:09 बजे तक, कुल 22 मिनट तक मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रुकी रही. जीआरपी ने अलार्म चेन खींचने वाले को पूछताछ के लिए जीआरपी थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है