20 मई की हड़ताल नौ जून तक स्थगित

20 मई की हड़ताल नौ जून तक स्थगित

By PRASHANT KUMAR | May 18, 2025 9:13 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ऑटो – ई रिक्शा कर्मचारी संघ के बैरिया स्थित कार्यालय में अध्यक्ष एआर अन्नु और महासचिव मो इलियास इलू ने कहा कि 20 मई को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल नौ जून तक स्थगित कर दिया गया है. क्योंकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मांगों पर पुनः विचार करने का निर्णय लिया है. साथ ही मुख्य रूप से जो (चार श्रम) कानून है उसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही परिवहन से जुड़ी हुई जो मांग है इस पर भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार विचार करने का निर्णय लिया है. अन्य स्थानीय मांगो को लेकर 21 मई को एक प्रतिनिधि मंडल जिला समाहर्ता महोदय से भी मिलेगा. मौके पर बबलू कुमार मो सगीर, नवल राय, सहदेव पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है