गैस पाइपलाइन का काम रोक रहे खंभे, शिफ्टिंग पर ही काम

रसोई गैस पहुंचाने के लिए बिछाई जा रही एलपीजी गैस पाइपलाइन परियोजना के मार्ग में बिजली पोल बड़ी बाधा हैं.

By Prabhat Kumar | May 28, 2025 9:30 PM

एलपीजी गैस पाइपलाइन परियोजना के काम में बन गये हैं बाधक वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक ने डीएम से पोल हटवाने का किया आग्रह मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर रसोई गैस पहुंचाने के लिए बिछाई जा रही एलपीजी गैस पाइपलाइन परियोजना के मार्ग में बिजली पोल बड़ी बाधा हैं. इसकी वजह से पाइपलाइन बिछाने का काम प्रभावित हो रहा है. पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक ने डीएम को यह बात बतायी थी. प्रबंधक ने डीएम को बताया कि पाइपलाइन के निर्धारित मार्ग पर कई पोल आ रहे हैं. उन्हें हटाए बिना कार्य को आगे बढ़ाना संभव नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इन पोलों को शिफ्ट नहीं किया गया और मौजूदा स्थिति में ही कार्य करने का प्रयास किया गया, तो इससे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, बल्कि पोल के क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा है. इससे अप्रिय घटना भी हो सकती है. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से इसे अवगत कराकर समस्या दूर करने के निर्देश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है